World Cup 2023: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

World Cup 2023: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, बदली महामुकाबले की तारीख, इस वजह से किया बदलाव 15 अक्टूबर को खेला जाना था मैच नवरात्रि के चलते बदली गई तारीख! 14 अक्टूबर को हो सकता है मैच डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच 15 अक्टूबर में खेला जाना था। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इस महामुकाबले की तारीख बदली जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख भी सामने आ गई है। जिसके मुताबिक, अब यह मुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया कहा गया है कि, 15 अक्टूबर को नवरात्रि के चलते वनडे वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदल दी गई है, अब यह मैच 15 को नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। नवरात्री के पहले दिन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को तारीख बदलने के लिए सचेत किया था। बता दें कि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन पड़ रहा है। हालांकि अभी आईसीसी या बीसीसीआई की तरह से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

  • Related Posts

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…

    अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी पर मेंटर युवराज सिंह ने क्या कहा?

    Yuvraj Singh: युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी T20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े…