RCB और MI की इन दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ मचाया तहलका

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में श्रेयंका पाटिल और सैका इशाक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। श्रेयंका को दो विकेट मिली। वहीं सैका इशाक को एक सफलता मिली। श्रेयंका महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी (RCB) के लिए खेलती हैं। वहीं सैक इशाक मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलती हैं। श्रेयंका ने पहले मैच में दो विकेट लिए तो इशाक ने 1 विकेट हासिल की।

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से आगाज हो गया। पहले टी-20 मैच में श्रेयंका पाटिल और सैका इशाक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। श्रेयंका को दो विकेट मिली। वहीं, सैका इशाक को एक सफलता मिली।

कर्नाटक की ऑलराउंडर श्रेयंका, महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। श्रेयंका इस साल की शुरुआत में इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम का भी हिस्सा थीं। उन्होंने WPL के पहले सीजन में 7 मुकाबले खेले थे। इस ऑलरांउडर खिलाड़ी ने 7 पारियों में 32 की औसत और 9.84 की इकॉनमी से 6 विकेट चटकाए थे।

इसके अलावा श्रेयंका ने 151 की स्ट्राइक रेट से 62 रन भी बनाए थे। श्रेयंका को उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कैप सौंपी। मैच के दौरान श्रेयंका ने इंग्लैंड की कप्तान हैदर नाइट और एमी जोन्स का विकेट लिया। श्रेयंका ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए।

इशाक ने भी हासिल की एक सफलता

वहीं, WPL के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस (MI) से खेलने वाली बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। इसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई। उन्होंने 10 मैच में 16.26 की औसत और 7.00 की इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। वह लीग में संयुक्त रूप से दूसरी सर्वाधिक विकेट वाली गेंदबाज रही थी।

अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में सैका इशाक ने 4 ओवर में 38 रन खर्च किए। वहीं, डेनियल व्याट का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। सैका को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कैप थमाई।

 

  • Related Posts

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…

    श्रीलंकाई क्रिकेट स्टार दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 150वां मैच होगा आखिरी

    चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया…