सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर

तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु के दो निर्दोष ग्रामीणों की रविवार रात नक्सलियों ने हत्या कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने अब तक कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की है।

बताया जा रहा है कि बुड़गीचेरु के राजू कारम व मुन्ना माडवी को नक्सलियों ने घर से अगवा कर लिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। स्वजन ने इसकी सूचना तर्रेम थाना में दी है। सूत्रों ने बताया कि थाना से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

बता दें कि बुड़गीचेरु गांव बस्तर में सबसे ताकतवर नक्सल संगठन दक्षिण बस्तर डिवीजन के प्रभाव क्षेत्र में आता है। यहां नक्सलियों के देश की इकलौती बटालियन की भी सक्रियता है। पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में सुरक्षा बल ने 10 से अधिक नए कैंप स्थापित कर नक्सलियों को बैकफुट पर धकेला है।

इसके अलावा यहां लगातार अभियान कर पिछले एक माह में लगभग 30 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसी बात की बौखलाहट में नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं, ताकि अपना वर्चस्व बनाए रख सके।

  • Related Posts

    आम जनता के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुगम बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री साय

    रायपुर  प्रदेश में शासन की पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में…

    हाईकोर्ट ने पीजी काउंसिलिंग पर लगाई रोक, अगली सुनवाई 25 को

    बिलासपुर  छत्तीसगढ़ में स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई। याचिकाकर्ताओं की तरफ से बताया गया कि वे सेवारत डॉक्टर…