इंडो&तिब्बती सीमा पुलिस को मारुती सुजुकी ने सौंपे 60 Jimny वाहन

इंडो-तिब्बती-सीमा-पुलिस-को-मारुती-सुजुकी-ने-सौंपे-60-jimny-वाहन

नई दिल्ली

मारुती सुजुकी ने इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) को 60 Jimny वाहनों की सौगात दी है. दिल्ली स्थित ITBP मुख्यालय में आयोजित समारोह में ITBP के अतिरिक्त निदेशक जनरल अब्दुल घानी मीर (IPS) और मारुती सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी परथो बनर्जी मौजूद थे. मारुती सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी परथो बनर्जी ने कहा, “आज मारुती सुजुकी के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि हम ITBP को Jimny प्रदान कर रहे हैं. Jimny का टैगलाइन ‘Never Turn Back’ न केवल इसके शानदार ऑफ-रोड क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि हमारे देश की सीमा की सुरक्षा में लगे वीर जवानों के अटूट जज्बे और साहस का भी परिचायक है.”

Jimny, जो अपने विश्वस्तरीय ऑफ-रोड प्रदर्शन और ऊँचाई व ठंडे मौसम में उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है, हिमालयी इलाकों की कठोर परिस्थितियों में ITBP के ऑपरेशंस के लिए आदर्श साबित हो रहा है. ऐसे क्षेत्रों में सर्दियों में तापमान -45°C तक गिर जाता है, जबकि बर्फ, ग्लेशियर और खुरदरे परिदृश्य आम हैं. इन वाहनों से ITBP को गश्त, सीमा सुरक्षा और अधिकारियों एवं सैनिकों के परिवहन में काफी मदद मिलेगी.

मारुती सुजुकी का यह Jimny मॉडल, जो गुरुग्राम, हरियाणा में विशेष रूप से निर्मित किया जाता है, दुनिया के लगभग 100 देशों में निर्यात किया जाता है. हाल ही में 5-door Jimny का निर्यात जापान के लिए भी शुरू किया गया है, जिससे Make-in-India पहल को मजबूती मिल रही है.

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…