मंत्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव को लेकर महानदी भवन में बैठक

मंत्री-केदार-कश्यप-के-विभागों-के-बजट-प्रस्ताव-को-लेकर-महानदी-भवन-में-बैठक

रायपुर

मंत्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव को लेकर आज महानदी भवन में बैठक हुई. वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के विभागीय बजट पर व्यापक चर्चा की. बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों पर विचार-विमर्श किया गया, जिससे संबंधित विभागों के विकास कार्यों को गति दी जा सके.

बजट चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा और सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो और कौशल विकास सचिव एस. भारतीदासन सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस महत्वपूर्ण बैठक में बजट आवंटन, नई योजनाओं और विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया गया. चर्चा के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बजट आवश्यकताओं और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी, जिससे वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…