धमतरी में सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत, चार की हालत गंभ

धमतरी-में-सड़क-हादसा-:-तेज-रफ्तार-कार-ने-स्कूटी-और-ट्रैक्टर-को-मारी-टक्कर,-एक-की-मौत,-चार-की-हालत-गंभ

धमतरी

शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 (NH-30) पर कुरूद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी अंतर्गत कोड़ेबोड़ गांव के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने कोड़ेबोड़ गांव के पास पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में महिला की मौत, चार घायल
बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में कार सवार संध्या देवांगन (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…