जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को लाठियों से पीटा

चार घायल दो की हालत गंभीर

पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को बुरी तरह लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, खूनी संघर्ष में 4 घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, अस्पताल में भर्ती घायलों के परिवार के सदस्य राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खेत के किनारे गांव के श्रीपाल यादव, कन्हैया यादव और देवीदीन यादव खुदाई कर रहे थे जिसे उन लोगों के द्वारा पहुंचकर रोका गया जिस पर तीनों गाली गलौज करते हुए उनकी बहनों के साथ बदसलूकी करने लगे और तभी लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों बहने घायल होकर खेत में गिर गई, इसके बाद उन्होंने वृद्ध एवं वृद्धा को भी खदेड़-खदेड़ कर लाठियों से पीटा जिसमें वृद्ध के सिर में और वृद्धा के हाथ, पैरों एवं सिर में गंभीर चोटें आई हैं एवं दोनों युवतियां भी घायल हैं, पीड़ितों की शिकायत पर धरमपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है,

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…