थोक मार्केट में सस्ती हुई प्याज, जल्द रिटेल में भी घटेंगे दाम!

एशिया में प्याज की सबसे बड़ी मंडी, महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज की आपूर्ति बढ़ने के कारण इसकी कीमत पिछले सप्ताह के 30-35 रुपये किलो से घटकर आज 25 रुपये किलो पर आ गई. लासलगांव की कीमत पूरे देश में प्याज की कीमत के बारे में संकेतक की तरह काम करती है इसलिए व्यापारी इस बाजार पर अपनी पैनी नजर रखते हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले चार पांच कारोबारी दिनों में प्याज की आमद मंडियों में बढ़ी है. लासालगांव की मंडी में आज 22,000 क्विन्टल प्याज की आवक हुई जो 22 नवंबर को 8,000 क्विन्टल की आवक से कहीं काफी अधिक है.

प्याज के राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे अन्य उत्पादक राज्यों में आपूर्ति बढ़ने के कारण भी लासालगांव में प्याज की कीमतों पर दवाब बढ़ गया. प्याज की नई खरीफ फसल बाजार में आने की तैयारी में है जहां इस फसल का कुल उत्पादन इस वर्ष कम रहने की संभावना है. इस बीच सरकार ने स्थानीय आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उपाय किये हैं.

प्याज पर 850 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य लगाकर इसके निर्यात को हतोत्साहित करने का प्रयास किया गया है. सरकारी उपक्रम एमएमटीसी ने 2,000 टन प्याज का आयात करने के लिए निविदा को जारी किया है जबकि देश के अन्य उपभोग के स्थानों में वितरण करने के लिए नाफेड और एसएफएसी ने स्थानीय स्तर पर 14,000 टन की खरीद शुरु की है.

Related Posts

दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…