सोनिया गांधी की आखिरी इमोशनल स्पीच, राहुल गांधी की तारीफ तो मोदी सरकार पर जमकर हमला

राहुल गांधी ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली। कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं के बीच राहुल की ताजपोशी हुई। इस मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उनकी स्पीच में इमोशनल अपील भी थी, साथ ही उन्होंने वर्तमान सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की। सोनिया ने अपनी भाषण की शुरुआत बेहद इमोशनल ढंग से की। उन्होंने कहा कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष यह उनका आखिरी भाषण है। सोनिया ने उन चुनौतियों का जिक्र किया, जिनका बतौर अध्यक्ष उन्हें शुरुआत में उनको सामना करना पड़ा।सोनिया ने वर्तमान मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे वक्त में जी रहे हैं, जब बुनियादी मूलों पर रोज हमले हो रहे हैं। देश की मिली जुली संस्कृति पर हमला हो रहा । हर तरफ संदेह का माहौल है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने अंतर्मन में झांके और आगे बढ़ें।

सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर तरह के त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहें। उन्होंने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल उनका बेटा है, इसलिए उसकी सार्वजनिक तारीफ करना उचित नहीं लगता। सोनिया ने कहा, ‘इतना ही कहूंगी कि उसने बचपन से ही पिता का अपार दुख झेला है। उसने राजनीति में निजी हमले का सामना किया, जिसने उसे और निडर बनाया। मुझे उसकी सहनशीलता पर गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल पार्टी को नेतृत्व सच्चे धैर्य के साथ काम करेंगे।’ सोनिया ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बाद पार्टी कमजोर होने लगी। सोनिया ने कहा कि तब विशाल संकट था पार्टी पिछड़ रही थी और साम्प्रदायिक तत्व उभर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सोचा कि अगर राजनीति में नहीं जाती हूं तो इंदिरा और राजीव जी का आत्मा को ठेस पहुंचेगी।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…