देश के ये 3 बैंक आपकी सेविंग और एफडी पर देते हैं 7 फीसद तक का ब्याज, जानिए

अगर मुख्यधारा के बैंकों की बात की जाए तो सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) आपकी जमा पर 3.5 फीसद (1 करोड़ से नीचे की जमा पर) तक का ब्याज देता है। हालांकि 1 साल से ऊपर के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर एसबीआई 6.25 फीसद तक का ब्याज देता है। हालांकि अगर आप अपनी जमा पर अधिकतम ब्याज (रिटर्न) हासिल करना चाहते हैं तो आप स्माल फाइनेंस बैंकों का रुख कर सकते हैं, जिसमें फिनकेयर, ईएसएएफ और उत्कर्ष शामिल हैं।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक: इस बैंक का रजिस्टर्ड ऑफिस गुजरात में है। यह सेविंग बैंक अकाउंट में 1 लाख से कम की राशि पर 6 फीसद तक का ब्याज देता है, लेकिन जैसे ही खाते में जमा राशि 1 लाख को पार करती है तो ब्याज की दर बढ़कर 7 फीसद हो जाती है।

वहीं एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह बैंक 8 फीसद की दर से ब्याज देता है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 8.5 फीसद की है। वहीं लंबी अवधि की एफडी जो कि दो साल की अवधि के लिए होती है उस पर 9 फीसद तक का ब्याज बैंक की ओर से मुहैया करवाया जाता है।

ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक: यह बैंक सेविंग बैंक अकाउंट की जमा राशि पर (1 लाख रुपए से कम) 4 फीसद तक का ब्याज देता है। वहीं जमा राशि 1 लाख से 10 लाख के बीच होने पर यह ब्याज 6.5 फीसद हो जाता है।

वहीं अगर किसी सूरत में जमा राशि 10 लाख से भी ज्यादा हो जाती है तो ब्याज की दर बढ़कर 7 फीसद हो जाती है। वहीं एफडी पर यह बैंक 9 फीसद सालाना तक का ब्याज देता है। हालांकि यह ब्याज 1 से 2 साल के टेन्योर की एफडी पर ही उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 9.5 फीसद तक का ब्याज देता है। लेकिन एक साल या फिर 80 दिनों से ऊपर की अवधि के लिए रेट ऑफ इंटरेस्ट 7.5 फीसद है। 7.5 फीसद की ब्याज दर युवा जमाकर्ताओं और 8 फीसद की ब्याज दर सीनियर सिटीजन जमाकर्ताओं के लिए है।

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक: सेविंग बैंक अकाउंट के लिए यह बैंक 6 फीसद की सालाना ब्याज दर मुहैया कराता है। वहीं एफडी में 8 फीसद की ब्याज दर युवा जमाकर्ताओं के लिए और 8.5 फीसद की ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए निर्धारित है।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…