बाजार में जल्द आएगा 10 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होगा बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 10 रुपए का नया नोट जारी करेगा। महात्मा गांधी सीरीज वाले ये नए नोट चॉकलेट ब्राउन कलर के होंगे। नए नोट में कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी होगी। इस मामले के जानकार एक सूत्र के मुताबिक शीर्ष बैंकर (आरबीआई) इस नए नोट के अब तक एक बिलियन पीस (100 करोड़ नोट) की छपाई कर चुका है।

10 रुपए के इस नए नोट के डिजायन को सरकार ने पिछले हफ्ते ही मंजूरी दी थी। इस नोट के डिजायन में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। 10 रुपए के पुराने नोट की आखिरी बार छपाई साल 2005 में की गई थी। बीते साल अगस्त महीने में आरबीआई ने महात्मा गांधी सीरीज वाले 200 और 50 रुपए के नए नोटों को जारी किया था। छोटे मूल्यवर्ग के इस नोट को फिर से जारी किए जाने के पीछे का सरकार का मकसद यह है कि वो नकली नोटों से छुटकारा पाना चाहती है।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद 9 नवंबर 2016 से ही 500 और 1000 रुपए के नोट अमान्य कर दिए गए थे जो कि उस वक्त बाजार में प्रचलित कुल करेंसी का 86 फीसद हिस्सा थे। हालांकि आरबीआई ने इसके कुछ दिन बाद ही 2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी कर दिए थे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…