इंदौर : जीतू पटवारी सहित सभी कांग्रेसी रिहा

इंदौर। पालदा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किए आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए राऊ विधायक जीतू पटवारी सहित सभी कांग्रेसियों को मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे रिहा कर दिया गया।

गौरतलब है कि पालदा इलाके में पानी और अन्य जनसमस्याओं को लेकर पटवारी और अन्य कांग्रेसियों ने पालदा चौराहे पर आंदोलन किया था। क्षेत्र के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जुझ रहे हैं। लोग क्षेत्र में नर्मदा की लाइन की मांग भी कर रहे हैं। नाराज लोगों ने बाद में मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया था। इसके बाद पटवारी और अन्य कांग्रेसियों को हिरासत विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया।

पटवारी की गिरफ्तारी के विरोध में शहर कांग्रेस और युवक कांग्रेस ने मंगलवार सुबह से ही जिला जेल पहुंचकर वहीं गेट पर धरना दे दिया। शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू जोशी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

यहां कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में पटवारी सहित अन्य सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया। मामले की सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

  • Related Posts

    उज्जैन&जावरा फोरलेन मुंबई&दिल्ली कॉरिडोर से सीधा जुड़ेगा, कई शहरों को होगा बड़ा फायदा

    भोपाल मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा दूसरा बजट (MP Budget 2025) पेश कर दिया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मेट्रो और फोरलेन को लेकर कहा…

    धुलेंडी पर भस्म आरती में पुजारी भगवान महाकाल के साथ हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे

    उज्जैन भगवान महाकाल की संध्या आरती के बाद प्रदोषकाल में होलिका का पूजन उपरांत दहन किया जाएगा। 14 मार्च को धुलेंडी पर तड़के 4 बजे भस्म आरती में पुजारी भगवान…