IND vs SA: वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म लगान का वीडियो ट्वीट कर ली टीम इंडिया की चुटकी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने चौथे दिन दूसरी पारी में 35 रन पर तीन विकेट गवां दिए हैं। 287 रनों के लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल लग रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो शेयर करते हुए टीम की फिरकी ली है। सहवाग ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि सेंचुरियन में आज ऐसा ही कुछ देखने को मिले। दरअसल सहवाग जो अपने मजाकिया ट्वीट के लिए मशहूर हैं उन्होंने फिल्म लगान की एक क्लिपिंग ट्वीट कर मैच के पांचवे और आखिरी दिन टीम इंडिया की चुटकी ली है। आपको बता दें कि मंगलवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (11) और पार्थिव पटेल (5) क्रीज पर नॉट आउट थे। भारत को जीत के लिए अब भी 252 रन चाहिए।

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट में मुश्किल हालत होने पर ट्विटर पर अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद ही टीम के जीत की आस छोड़ दी। मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के आउट होते ही ट्वीट किया कि अब सब खत्म हो गया। मोहम्मद कैफ ने लिखा है, ‘दुर्भाग्य से सब खत्म हो गया। कोहली चले गए, भारत चला गया।’

क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है कि कोहली आउट और सब खत्म। सचिन तेंदुलकर लिखते हैं, ‘विराट कोहली ने महत्वपूर्ण पारी खेली। अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते तो हमारे पास एक मौका होता कुछ स्पेशल करने का।’

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…