थमती नहीं दिख रही सलमान-शिल्पा की मुश्किलें, अब मुंबई में केस दर्ज करने की मांग

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक टीवी शो में आपत्तिजनक भाषा बोलने के मामले में पहले राजस्थान में समन जारी किया गया। वहीं अब मुंबई में भी दोनों के खिलाफ एक याचिका दाखिल की गई है।

मुंबई के भोईवाडा़ कोर्ट में वकील नवनीत भोजने ने याचिका दाखिल की है। उन्होंने कोर्ट से मांग है कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एक्ट्रोसिटी मामले के तहत केस दर्ज किया जाए। इससे पहले नवनीत भोजने वर्ली पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे।

वर्ली पुलिस स्टेशन पहुंचने पर भोजने को वापस लौटा दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ राजस्थान के चुरू पुलिस स्टेशन में इसी मामले को लेकर केस दर्ज है। इसके बाद भोजने कोर्ट पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई

इससे पहले सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ राजस्थान की चुरू पुलिस ने समन जारी कर 22 जनवरी को थाने में हाजिर रहने को कहा है। टीवी शो में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी

जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में शिल्पा शेट्टी ने 23 दिसंबर को ट्विटर पर माफी मांग ली थी। शिल्पा ने ट्वीट किया था मेरे पुराने इंटरव्यू के शब्दों को गलत ढंग से पेश किया गया। वो शब्द किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं बोले गए थे।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…