उत्तर प्रदेश: बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, बांदा के बाहरी इलाके में स्थित छोटका कपुरवा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर में सुबह के वक्त 4 लोगों की खून से सनी लाश मिली। इलाके के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पाया कि घर के अंदर चार लाशें पड़ी हुई थीं। पूरे घर में हर तरफ खून बिखरा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, किसी तेजधार हथियार से चारों लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि परिवार में कुल 6 लोग थे, जिनमें से 4 की हत्या कर दी गई। वहीं इस हमले में एक बेटा और एक बेटी इस बच गए। फिलहाल, पुलिस ने शवों का पंचनामा करने के बाद चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…