उत्तर प्रदेश: बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, बांदा के बाहरी इलाके में स्थित छोटका कपुरवा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर में सुबह के वक्त 4 लोगों की खून से सनी लाश मिली। इलाके के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पाया कि घर के अंदर चार लाशें पड़ी हुई थीं। पूरे घर में हर तरफ खून बिखरा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, किसी तेजधार हथियार से चारों लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि परिवार में कुल 6 लोग थे, जिनमें से 4 की हत्या कर दी गई। वहीं इस हमले में एक बेटा और एक बेटी इस बच गए। फिलहाल, पुलिस ने शवों का पंचनामा करने के बाद चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…