चीनी शख्स ने कूड़े में फेंके 12 लाख रुपये और फिर…

पेइचिंग
कहते हैं अंत भला तो सब भला। कुछ ऐसा ही हुआ चीन के एक शख्स के साथ जिसने गलती से अपना 12 लाख रुपयों से भी ज्यादा भरा हुआ बैग कचरे में फेंक दिया। उत्तरी चीन के लियाउनिंग प्रांत में रहने वाले शख्स वांग इस महीने की शुरुआत में अपने घर से दो काले प्लास्टिक बैग लेकर निकले। एक में घर का कूड़ा भरा था और दूसरा नोटों से भरा था।

स्थानीय ब्रॉडकास्टर CCTV के मुताबिक, वांग ने सोचा था कि वह पैसे उसी दिन बैंक में डिपॉजिट करेंगे। इसलिए एक बैग कूड़ेदान में फेंकने के बाद वह बैंक चले गए और जब वहां बैग खोला तो उसमें कूड़ा भरा हुआ था। वांग को तभी एहसास हुआ कि उन्होंने जो बैग फेंका उसके साथ ही 12 लाख रुपये भी चले गए।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वांग भागते-भागते वहीं पहुंचे जहां उन्होंने बैग फेंका था लेकिन उन्हें कैश नहीं मिला। हार-थककर वांग ने पुलिस को बुलाया।

सर्विलांस कैमरा के फुटेज में दिखा कि कोई पैसों से भरा बैग लेकर जा रहा है लेकिन तस्वीर इतनी धुंधली थी कि चेहरा देखना मुश्किल था। हालांकि, इस मामले में वांग भाग्यशाली निकले और वह औरत नेक दिल की निकली। महिला ने पुलिस की अपील देखी और फिर तुरंत इस बारे में सूचित किया।

बैग उठाने वाली महिला ने बताया, ‘इतने पैसे मिलने के बाद मैं पूरी रात सो नहीं सकी।’ अपने पैसे मिलने से खुश वांग ने महिला को इनाम के तौर पर 2 हजार युआन दिए।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…