
करणी सेना के भारी विरोध के बावजूद दीपिका पादूकोण स्टारर ‘पद्मावत’ आखिरकार रिलीज हुई और बॉक्सऑफिस कलेक्शन बताता है कि फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। अब तो राजस्थान हाई कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं।
इस बीच, कंगना रनौत के लीड रोल में बन रही रानी लक्ष्मीबाई आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ का विरोध शुरू हो गया है। विरोध ब्रह्माण समाज कर रहा है। आरोप वही है कि फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है।
सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के निर्माता कमल जैन को लेटर लिखा और पूछा है कि फिल्म की कहानी किन किन इतिहासकारों या जानकारों से सहायता ले कर लिखी गई है। संगठन को फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के चित्रण में किसी तरह की गड़बड़ी का शक है। इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है। बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और ‘बाहुबली’ के दोनों भागों को उन्होंने ही लिखा है। फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं।
बरहहाल, सर्व ब्राह्रण महासभा ने पद्मावत के विरोध के दौरान करणी सेना का साथ दिया था। फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग भी महेश्वर, जयपुर और जोधपुर में की गई है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, सोनू सूद और डैनी भी अहम भूमिकाओं में है।
मालूम हो, पिछले साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना घायल भी हो गई थीं। उनके पैर में गम्भीर चोट लगी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था और प्लास्टर बांधा गया था।
शूटिंग जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में चल रही थी। यहां रात के वक्त शूटिंग चल रही थी और इस दौरान फाइटिंग सीन फिल्माते हुए कंगना गिर गईं थी। इससे पहले भी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गई थी जिसमें उनके चेहरे पर 15 टांके भी लगे थे।