कमल हासन कल करेंगे पार्टी लॉन्च, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल

नई दिल्ली
दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है, लेकिन वहां सियासी पारा गर्म है। सुपरस्टार रजनीकांत की पार्टी बनाने की घोषणा के बाद राज्य के एक अन्य स्टार कमल हासन बुधवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं। इसे लेकर देशभर में हलचल है। हासन की पार्टी की लॉन्चिंग के अवसर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। केजरीवाल के इस लॉन्चिंग पार्टी में शामिल होंगे और इसे लेकर सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं।

गौरतलब है कि केजरीवाल और हासन के बीच पिछले साल मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद हासन ने केजरीवाल को करप्शन के खिलाफ योद्धा के तौर पर पेश किया था। हासन मंगलवार को लॉन्चिंग की तैयारियों का जायजा लेने मदुरै पहुंच रहे हैं। हासन कल यहां पार्टी का नाम और झंडे की घोषणा करेंगे।

हासन मदुरै में अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे। पार्टी लॉन्च से पहले हासन रजनीकांत, विजयकांत और डीएमके चीफ एम करुणानिधि से मिल चुके हैं। दक्षिण के दो सुपरस्टार रजनीकांत और हासन की एंट्री से तमिलनाडु की राजनीति दिलचस्प हो गई है। रविवार को दोनों स्टार्स के बीच मुलाकात हुई थी, कमल हासन दोपहर को लंच पर रजनीकांत के घर पहुंच गए थे। अब केजरीवाल के इस हासन की पार्टी में लॉन्च में शामिल होना अहम माना जा रहा है।

हासन इस मुलाकात के पीछे चल रही राजनीतिक अटकलों को नकार रहे हैं। उन्होंने इसे बस एक शिष्टाचार भेंट मात्र ही करार दिया था। इस मुलाकात के बाद रजनीकांत ने कहा, ‘कमल हासन तमिलनाडु के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। वह राजनीति में केवल प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं आए हैं। मेरी ईश्वर से कामना है कि उन्हें सफलता मिले।’

हासन ने मुलाकात के बाद कहा, ‘यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं अपने पॉलिटिकल टूर के बारे में उन्हें सूचित करने के लिए आया था। उन्होंने मुझे अपनी शुभकामनाएं दीं।’ रजनीकांत पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में भले ही दोनों इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारे में इसने हलचल मचा दी है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…