मध्य प्रदेश उप चुनाव: नतीजा आज

भोपाल: आज सुबह 8 बजे मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट और अशोकनगर जिले के मुंगावली सीट के उप-चुनाव की मतगणना प्रारम्भ होगी. दोनों सीटों में हुए मतदान की गिनती के लिए अलग-अलग दौर निर्धारित किए गए हैं. कोलारस सीट पर वोटों की गिनती के लिए 23 दौर होंगे, जबकि मुंगावली में मतों की गणना 19 दौर में पूरी होगी.

आपको बता दें कि, 24 फरवरी को कोलारस और मुंगावली में हुए मतदान में क्रमश: 70.4 प्रतिशत और 77.05 फीसद मतदान दर्ज किया गया था. आधिकारिक तौर पर सोमवार को बताया गया कि, कोलारस और मुंगावली उप-चुनाव के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी और सम्पूर्ण मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. दोनों मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

सुरक्षा कारणों के चलते मतगणना स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, साथ ही वहां कैमरा, मोबाइल आदि ले जान पर भी प्रतिबन्ध रखा गया है. गौरतलब है कि, प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, मतगणना का यह ऊंट किस करवट बैठता है.

  • Related Posts

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…

    चंद्र ग्रहण आज, करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा, इन देशों में दिखाई देगा ग्रहण

    उज्जैन खगोलीय गणना के अनुसार आज साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। वर्ष 2025 में चार ग्रहण होंगे। इनमें दो चंद्र…