
एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दलितों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दलित राजनीति पर पहली बार बड़ा बयान दिया है.
पीएम मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार ने अंबेडकर को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग अंबेडकर की राजनीति पर दौड़ पड़ते हैं. राजनीति के बजाए अंबेडकर के रास्ते पर चलना चाहिए. पीएम ने कहा कि हम अंबेडकर के दिखाए हुए रास्ते पर चल रहे हैं. गरीब से गरीब के लिए काम करना मिशन है.