
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा विधान परिषद के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इनमें बीजेपी सरकार में मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह और मोहसिन रजा के साथ सरोजनी अग्रवाल, बुक्कल नबाब, यशवन्त सिंह, जयवीर सिंह शाामिल हैं. वहीं संगठन की तरफ से विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, अशोक धवन ने भी नामांकन दाखिल किया.
ये सभी नेता नामांकन के लिए विधान सभा जाने से पहले पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इन्हें पुष्प माला पहनाकर शुभकामना दी. इस दौरान वरिष्ट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सतीश महाना और विधानसभा के सचेतक वीरेन्द्र सिंह सिरोही भी उपस्थित रहे.
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का सामाजिक समीकरणों के अनुरूप समर्पित कार्यकर्ताओं को और बीजेपी में अपनी सदस्यता त्याग कर आए लोगों को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाने पर प्रदेश बीजेपी की ओर से आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी नेतृत्व के निर्णयों ने पार्टी की विश्वसनीयता को और मजबूत करने का काम किया है. विधान परिषद के लिए चुने जाने वाले सभी पार्टी प्रत्याशियों, पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जन-जन तक ले जाने का काम करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति में विश्वनीयता का प्रतीक है. आज से 9 महीने पहले कुछ लोग अपनी सदस्यता से त्याग पत्र देकर बीजेपी आए थे. उन्होंने बीजेपी के मूल्यों और आदर्शों पर विश्वास किया था. उस विश्वसनीयता के साथ-साथ सामाजिक समीकरण में से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. मैं हृदय से सभी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. विकास और सुशासन की जिस मुहिम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश और दुनिया के सामने स्थापित किया है, उस मुहिम में सभी सिपाही बनकर के उसे आगे बढ़ाएंगें.
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचैरी, रमापति शास्त्री, राजा जय प्रताप सिंह, चेतन चौहान, लक्ष्मी नारायण चैधरी, एसपी सिंह बघेल, बलदेव सिंह औलख, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायन शुक्ला आदि उपस्थित रहे.