
संयुक्त वायु सेना अभ्यास के लिए आठ अमेरिकी F-22 स्टील्थ फाइटर जेट दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। इस बात की पुष्टि सियोल द्वारा की गयी। सूत्रों के अनुसार, आठ F-22 राप्टर फाइटर जेट रविवार को ही अमेरिका से दक्षिण कोरिया पहुंचे और इन्हें ग्वांगजू के एयर बेस में पार्क किया गया है।
‘मैक्स थंडर’ नामक यह ड्रिल 11 मई से शुरू होकर दो सप्ताह तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह उत्तर कोरिया पर दवाब बनाने के लिए किया जा रहा है ताकि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए तैयार हो जाए।
इससे पहले 2017 के दिसंबर में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अभी तक का सबसे बड़ा संयुक्त वायुसेना अभ्यास किया था जिसे उत्तर कोरिया ने ‘उकसावा’ बताया था। बता दें कि उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण किये जाने के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उक्त सैन्य अभ्यास किया था। वायुसेना ने बताया था कि पांच दिवसीय ‘विजिलेंट ऐस’ अभ्यास में एफ-22 राप्टर स्टिल्थ लड़ाकू विमानों सहित 230 विमान और हजारों की संख्या में सैनिक शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि किम जोंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने अप्रैल माह में मुलाकात की थी। जिसके बाद किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी। महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच संभावित वार्ता को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। जिसपर व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप उसी सूरत में किम से मिलेंगे, जब प्योंगयांग परमाणु और मिसाइल परीक्षण सहित अपने अन्य वादे पूरे करेगा।