फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ पर सीरियल बनाएंगी एकता कपूर, इस एक्ट्रेस को मिला है काजोल का रोल

साल 2001 में करण जौहर लेकर आए थे फिल्म कभी खुशी कभी गम. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे. कहा जा सकता है कि ये उस दशक की सबसे बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म थी. अब अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए, तो टेलीविजन क्वीन एकता कपूर इस फिल्म को डेली सोप में बनाने की तैयारी कर रही हैं.

ट्विटर पर एक हफ्ते पहले उन्होंने लिखा था कि लंबे अरसे बाद एक बार फिर वो एक फैमिली सोप की तैयारी में हैं. इस ट्वीट में उन्होंने ये भी बताया कि ये शो सोनी टीवी पर आएगा. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो का नाम होगा दिल ही तो है. अगले दो महीने के अंदर ये शो ऑन एय़र हो सकता है. इस टीवी शो में अमिताभ बच्चन वाला रोल बिजॉय आनंद करेंगे. चर्चा है कि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इसमें काजोल वाला अंजली का या करीना कपूर वाला पूजा का रोल निभा सकती हैं.

वैसे इन दिनों इस शो के अलावा एकता कपूर अपने प्रोडक्शन की फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं. इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिका तल्सानिया मुख्य भूमिका में हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…