मप्र सरकार ने कर्मचारियों का डीए दो फीसदी बढ़ाया

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का 2 फीसदी डीए बढ़ाने को लेकंर मंजूरी बनी। अब कर्मचारियों का डीए 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 कर दिया गया है। उधर संविदा नियुक्ति नियमों में संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

सामान्य प्रशासन विभाग में गठित छानबीन समिति संविदा नियुक्ति के लिए प्रस्ताव का परीक्षण करेगी। कैबिनेट में भारिया जनजाति के युवाओं को शासकीय नौकरी की पात्रता होने पर सीधी भर्ती हो सकेगी। सरकार ने जामिया विकासखंड के भारिया को दी जाने वाली यह सुविधा का दायरा संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले के साथ सिवनी में भी लागू किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के लिए स्वीकृत संविदा पदों को निरंतर रखने की कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राशि में वृद्धि को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण के लिए एक हजार करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। आरक्षण नियमों में संशोधन पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

  • Related Posts

    ग्राम बामनसुता के पास एलपीजी टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को मरी टक्कर, सात की मौत

    धार, बदनावर निर्माणाधीन उज्जैन-बड़नगर फोरलेन पर ग्राम बामनसुता के पास एलपीजी टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई,…

    इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू, बुकिंग शुरू, समर शेड्यूल में शुरू होगी सीधी फ्लाइट

    इंदौर इंदौर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में कई शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा विमान कंपनियां कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को इंडिगो विमान कंपनी…