कोहली के गले लगकर भावुक हुए सिराज, बोले- आपका धन्यवाद विराट भाई

नई दिल्लीः आईपीएल के 11वें सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बोलबाला नहीं रहा, लेकिन टीम के खिलाड़ियों का आपस में काफी प्यार है। ऐसा ही हमें तब देखने को मिला जब टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कोहली के साथ बेहद प्यारी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टूर्नामेंट का 39वां मैच खेलने के लिए बेंगलुरु की पूरी टीम हैदराबाद में थी। इसी दौरान कोहली के साथ टीम के कई खिलाड़ियों ने सिराज के घर जा कर डिनर किया, जिसके बाद सिराज ने कोहली को धन्यवाद किया।

सिराज ने अपने आॅफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उनके माता-पिता के साथ पूरी बेंगलुरु की टीम खड़ी दिख रही है। इसके कैप्शन में सिराज ने लिखा, ”आप सभी का स्वागत करना मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात थी। आप सभी को धन्यवाद कि आप लोग अपने बिजी शैड्यूल से वक्त निकालकर मेरे घर आए और डिनर किया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…