अपनी तारीफ करने पर मोदी का सिद्धारमैया पर तंज, बोले- सच सामने आ जाता है; भ्रष्टाचार करने वालों को एक-एक पाई चुकानी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा गलती से उनकी तारीफ किए जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने बुधवार को बेलगावी में एक जनसभा में कहा, ” कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम नरेंद्र है, लेकिन सिद्धारमैया केवल नरेंद्र मोदी का ही नाम लेते रहते हैं और तारीफ करते रहते हैं आखिरकार सच सामने आ ही गया।” बता दें कि सिद्धारमैया ने मंगलवार को चुनावी रैली में कहा था कि उन्होंने और नरेंद्र मोदी ने मिलकर कर्नाटक के गांवों का विकास किया है।

देश को लूटने वालों को लौटाना होगा पैसा
– मोदी ने कहा, ” मैं 2014 से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। मैं देश की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें एक-एक पाई लौटानी पड़ेगी।”
– उन्होंने कहा, “एकबात मुझे समझ में नहीं आती कि कांग्रेस के एजेंडे में सिर्फ मोदी ही क्यों है?”

ईवीएम, चुनाव आयोग सब गलत केवल कांग्रेस सही
– बेलगावी के बाद मोदी ने चिकमंगलूर में भी रैली की। यहां पर उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ वही सही बाकी सब गलत हैं।

– मोदी बोले, कांग्रेस एक के बाद एक चुनाव हार रही है, लेकिन अपनी हार के लिए ईवीएम और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराती है। लगता है ईवीएम, चुनाव आयोग सब गलत हैं, केवल कांग्रेस ही सही है।

संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस को नहीं है विश्वास

– मोदी ने कहा, “कांग्रेस को न तो देश की संवैधानिक और न ही अन्य प्रमुख संस्थाओं का सम्मान करती है। फिर चाहे वह चुनाव आयोग, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय हो या फिर उपराष्ट्रपति का दफ्तर। कांग्रेस पार्टी हमेशा इन संस्थाओं का अपमान करने के लिए तैयार रहती है।”

सिर्फ पीएम बनने के बारे में सोच रहे कांग्रेस के एक नेता

– राहुल के प्रधानमंत्री बनने के बयान पर मोदी ने कहा, कांग्रेस में एक नेता हैं जो दिन रात केवल प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं। सोचते रहते हैं कि कैसे प्रधानमंत्री बने। यह नामदारों का अक्खड़पन है।

– मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक में चुनाव हारने का डर सताने लगा है। भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…