
बॉलीवुड में इन दिनों तो शादी का ही सिलसिला चल रहा हैं. पहले तो सोनम कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर ली. सोनम की शादी के तुरंत बाद ही एक्ट्रेस नेहा धूपिया की शादी की खबर सुनने में आई थी. जी हाँ… नेहा धूपिया ने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली हैं. अंगद जो नेहा के खास दोस्त हुआ करते थे वो अब उनके जीवन साथी बन गए हैं. अंगद बेदी बॉलीवुड एक्टर हैं.
नेहा धूपिया की शादी और मेहंदी के कार्यक्रम की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर पहले ही सामने आ गई थी और इसी बीच अब उनकी बिदाई की फोटोज सामने आई हैं. जी हाँ… नेहा की बिदाई की तस्वीरें देखकर शायद आपको भी रोना आ जाए.
इन फोटोज में आप देख सकते है नेहा अपने पिता के गले लगकर रोती हुई नजर आ रही हैं. हर लड़की की तरह ही नेहा भी अपनी बिदाई में फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. चाहे एक्ट्रेस हो या कोई आम लड़की अपनी बिदाई के समय हर किसी को रोना आ जाता हैं.
नेहा और अंगद शादी के बाद अपने हनीमून के लिए भी रवाना हो गए हैं. अब तो बस सभी को नेहा और अंगद के हनीमून की फोटोज देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.