IPL2018: इस गेंदबाज की हुई ऐसी धुलाई कि बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2018 के 51वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैदराबाद टीम की सबसे मजबूत कड़ी यानि गेंदबाजी पर वार करते हुए 218 रनों का विशाल स्कोर बना डाला। यूं तो हैदराबाद के कई गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई, लेकिन उन्में से एक ऐसा गेंदबाज है जिसके नाम न चाहते हुए भी एक खराब रिकॉर्ड बन गया है। हैदराबाद के लिए खेलने वाले बासिल थाम्पी अपने इस रिकॉर्ड को जल्द से जल्द भूल जाना चाहेंगे।

बासिल के नाम हो गाय ये बदनसीब रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बैंगलोर के लिए डिविलियर्स, मोइन अली और ग्रांडहोम ने खूब चौके-छक्के ठोके। इसमें से सबसे ज्यादा पिटाई लगी बासिल थाम्पी को। बासिल ने अपने 4 ओवरों में कुल 70 रन खाए और एक भी विकेट नहीं लिया। इसी के साथ वो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले ये दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड आरसीबी के एस अरविंद के नाम था जिन्होंने 2011 में 69 रन लुटाए थे। बता दें कि हैदराबाद के लिए खेल चुके भारतीय टीम के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 2013 एक मैच में 66 रन दिए थे और वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं।

यहां देखें बासिल थाम्पी ने कैसे लुटाए रन:

आपको बता दें कि बासिल थाम्पी के 70 रनों में से उन्हें 26 रन तो सिर्फ ग्रांडहोम ने मारे। इसके अलावा डिविलियर्स और मोइन अली ने भी बासिल थाम्पी के ओवरों में खूब रन बटोरे। हालांकि थाम्पी के लिए अब यही बेहतर होगा कि वो इस मैच को जल्द से जल्द भूलकर अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने की कोशिश करें।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…