
भारती एयरटेल ने अमेजन इंडिया के साथ पार्टनरशिप में 3399 रुपये की शुरूआती कीमत में 4G स्मार्टफोन्स ऑफर करने की घोषणा की है। स्मार्टफोन 2600 रुपये के कैशबैक के साथ आएंगे। यह कैशबैक ऑफर सीमित समय के लिए होगा।
पार्टनरशिप के अंतर्गत अमेजन पर उपलब्ध पॉपुलर डिवाइस ब्रैंड्स जैसे की सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, हॉनर, एलजी, लेनोवो और मोटो आदि के 65 से अधिक 4G स्मार्टफोन्स पर कुल 2600 रुपये का कैशबैक मिलेगा। उपभोक्ताओं को एयरटेल से 36 महीनों के दौरान कुल 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अतिरिक्त 600 रुपये के कैशबैक का लाभ अमेजन पर एयरटेल 169 रुपये का रिचार्ज करा कर उठाया जा सकता है।
एयरटेल-अमेजन पर 2600 रुपये के कैशबैक का कैसे उठाएं लाभ?
– उपभोक्ता अपनी पसंद का अमेजन इंडिया एक्सक्लूसिव 4G स्मार्टफोन खरीदें। उपभोक्ता इस पार्टनरशिप के अंतर्गत आने वाली डिवाइसेज की लिस्ट को amazon.in/airtelmps पर देख सकते हैं।
– पहले 18 महीनों में एयरटेल के 3500 रुपये के रिचार्ज कराने होंगे। इसके बाद यूजर्स को 500 रुपये का पहला रिफंड मिलेगा।
– इसके बाद अतिरिक्त 18 महीनों में 3500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद यूजर्स को 1500 रुपये का रिफंड मिलेगा। इस तरह कुल 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
– अमेजन से अतिरक्त 600 रुपये के कैशबैक के लिए उपभोक्ताओं को amazon.in/hfc/mobileRecharge से 169 रुपये के 24 एयरटेल रिचार्ज कराने होंगे। उपभोक्ताओं को अमेजन पे बैलेंस के रूप में 24 महीनों तक हर महीने 25 रुपये मिलेंगे।
– 169 रुपये के रिचार्ज के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (एसटीडी और लोकल) और 28 दिनों के लिए 1GB डाटा मिलेगा। इस डिवाइस को यूजर्स को रिटर्न नहीं करना होगा।