विराट कोहली की चोट उनके लिए वरदान साबित होगी- हरभजन सिंह

विराट कोहली की चोट इस वक्त काफी चर्चा में हैं. और इस पर तमाम एक्सपर्ट अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रहे हरभजन सिंह का मानना है कि गर्दन में मोच विराट कोहली के लिये वरदान साबित हुई है क्योंकि इससे उन्हें आईपीएल के व्यस्त सीजन के बाद और भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले जरूरी आराम मिल जाएगा. हरभजन ने कहा, ‘अभी दौरे में काफी समय है तो उसकी चोट ठीक हो जाएगी. यह अच्छी बात है कि वह काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे है क्योंकि उसे आराम की जरूरत है. आईपीएल व्यस्त टूर्नामेंट है और इतना आसान नहीं है.’

उनका कहना है, ‘ सभी खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल के बाद 15 दिन का ब्रेक जरूरी है. मेरा मानना है कि यह अच्छी बात है कि विराट काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे है उसके शरीर को आराम मिलेगा और वह बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे. वह बेहतरीन खिलाड़ी है, काउंटी खेले या नहीं.’

विराट कोहली को आईपीएल के बाद इंग्लैंड की सरे काउंटी की ओर से खेलने था लेकिन चोट के कारण अब वह काउंटी खेलने नहीं जा सकेंगे. विराट टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी खेलके अपनी फॉर्म को दुरुस्त रखना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला ऐतिहासिक टेस्ट में भी ना खेलने का फैसला किया था.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…