पाक में मशहूर सिख नेता की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर में मंगलवार को मशहूर सिख नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि 52 वर्षीय चरणजीत सिंह को खैबर पख्तूनख्वा में शहर के बाहरी क्षेत्र स्कीम चौक एरिया में उनके दुकान में गोली मारी गई।
एसपी सद्दार शौकत खान के कहा, ‘एक हमलावर ने चरणजीत सिंह को उनकी दुकान में गोली मारी और इसके बाद भाग गया। सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।’ खान ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वारदात नियोजित हत्या थी या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ऐसा किया गया।

मृतक पेशावर में रहते थे लेकिन उनका परिवार कुर्रम एजेंसी से संबंधित था। सिंह की हत्या के बाद अल्पसंख्यक समुदायों में भय का माहौल है। पिछले कुछ समय में कई हिस्सों में सिखों की हत्याएं हो रही हैं।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…