जर्मनी: सिरफिरे ने किया ट्रेन में यात्रियों पर चाकू से हमला, एक की मौत

बर्लिन । जर्मनी के शहर फ्लेंसबर्ग में ट्रेन में एक युवक ने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह घटना स्थानीय समय के अनुसार 7 बजे हुई थी। उन्होंने कहा कि हमले की पूरी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन घायलों में से एक 22 वर्षीय महिला पुलिस अधिकारी है।
पुलिस ने जानकारी दी कि हमले के दौरान महिला पुलिस अधिकारी वहीं मौजूद थी। हमलावर ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों पर हमला करने जा रहा था, तभी महिला पुलिसकर्मी बचाव के लिए बीच में आ गई। इसी दौरान हमलावर ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि फ्लेंसबर्ग मुख्य रेलवे स्टेशन को खाली कर दिया गया और फ्लेंसबर्ग की सेवा अस्थायी रूप से बाधित कर दी गई।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…