फंस गया पेंच, कहां खेला जाएगा 2019 का आइपीएल इस पर बना सस्पेंस

नई दिल्ली। आइपीएल 2018 के सफल आयोजन के बाद वर्ष 2019 में इंडियन प्रीमीयर लीग का आयोजन कब होगा इस पर खूब माथापच्ची की जा रही है। दरअसल अगले वर्ष भारत में आम चुनाव होना है साथ ही इंग्लैंड में विश्व कप का आयोजन भी होना है। इसे लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट का आयोजन अप्रैल की जगह मार्च में की जा सकती है। आमतौर पर आइपीएल की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते में होती है लेकिन अगले आइपीएल सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो सकती है।

अगले आइपीएल की मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती। अनुमान ये भी है कि अगर आमचुनाव का वक्त आइपीएल से टकराता है तो इसे देश के बाहर भी आयोजित किया जा सकता है। इससे पहले भी वर्ष 2009 में इस टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था और इसके बाद यानी वर्ष 2014 में आम चुनाव की वजह से इस टूर्नामेंट को 19 दिनों के लिए यूएई में कराया गया था। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक देश की मौजूदा सरकार इसी साल के अंत तक आम चुनाव करा सकती है और अगर ऐसा होता है तो आइपीएल फिर भारत में खेला जाएगा। आम चुनाव के दौरान आइपीएल के लिए अगल के सुरक्षा उपलब्ध करवाना किसी भी राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण होता है इस वजह से चुनाव की वजह से इसे बाहर कराया जा सकता है।

अगर आम चुनाव इस साल के अंत में हो जाता है तो बीसीसीआइ को ये टूर्नामेंट किसी अन्य देश में नहीं करवाया होगा और इससे उससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी। मार्च में आइपीएल को कराने के पीछे एक दूसरी वजह ये भी है कि अगले वर्ष इंग्लैंड में विश्व कप का आयोजन 30 मई से किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों हिस्सा लेंगी। लोढ़ा कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक आइपीएल टूर्नामेंट खत्म होने और दूसरे टूर्नामेंट के शुरू होने के बीच 15 दिन का अंतर होना चाहिए साथ ही आइसीसी का भी ये नियम है कि विश्व कप शुरू होने से पहले कोई भी टीम दो सप्ताह पहले ही प्रमोशन के लिए उन्हें उपलब्ध होना चाहिए। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भी आइपीएल का आयोजन पहले कराया जाएगा।

हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि बीसीसीआइ की नजर सरकार की घोषणा पर है कि आम चुनाव कब होने हैं। अाम चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद ही बीसीसीआइ कोई फैसला लेगी तब तक आइपीएल कब और कहां खेला जाएगा इस पर सस्पेंस बना रहेगा।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…