पाकिस्तान को एक बार फिर अमेरिका की चेतावनी, कहा- आतंकियों के खिलाफ एक्शन लो

वाशिंगटन । आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्‍तान को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। इस क्रम में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने गुरुवार को टेलीफोन पर पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से दक्षिण एशिया में सक्रिय सभी आतंकी गुटों को खत्‍म करने को कहा। बता दें कि आतंकवाद के मुद्दे पर ही दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट आ गयी है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हीथर नार्ट ने बताया, ‘दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में राजनीतिक सुलह के साथ बिना किसी भेदभाव के दक्षिण एशिया में आतंकी समूहों के खात्‍मे पर जोर दिया।’ दोनों के बीच अमेरिका-पाक संबंधों को विकसित करने को लेकर भी बात हुई।

हीथर ने कहा, ‘उन्होंने अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के तरीकों, अफगानिस्तान में राजनीतिक सुलह की जरूरत और बिना किसी भेदभाव के दक्षिण एशिया में सभी आतंकियों और आतंकी समूहों को निशाना बनाने की महत्ता पर चर्चा की।’

कुछ दिनों पहले ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था, तो मई के बाद से यह पहली बार है कि अमेरिकी और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच वार्ता हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पाकिस्‍तान को दी जाने वाली सहायता राशि पर रोक लगा दी और कहा था कि इस्‍लामाबाद आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्‍ध कराता है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…