गायिका ने नहीं दिया मिलने का समय तो फै़न ने दी धमकी

आमतौर पर फैन्स अपने पसंदीदा सिलेब्रिटी को प्यार भेजते हैं, दुआएं देते हैं लेकिन बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल के एक फैन ने उन्हें धमकी दी है. मुंबई मिरर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पलक मुछाल के एक फैन ने उन्हें फोन पर धमकी दी है.

दरअसल पलक मुछाल को एक शख्स कई दिनों से परेशान कर रहा था. वो पलक का फैन होने का दावा कर रहा था और उनसे मिलने का समय मांग रहा था. पलक ने जब इस आदमी से मिलने से इंकार किया तो इस शख्स ने फोन पर पलक को अपशब्द कहे और न मिलने पर देख लेने की धमकी भी दी. इसके बाद गायिका ने अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने तुरंत हरकत करते हुए एक 30 वर्षीय एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है जो बिहार का रहने वाला है और इन दिनों मुंबई में मौजूद है. पलक के अनुसार ये आदमी उन्हें अलग अलग नंबरो से फोन कर परेशान कर रहा था और मिलने का समय नहीं देने पर गालीगलौज करने लगा और नतीजा भुगतने को तैयार रहने की धमकी भी दी. कई मैसेज और फिर घर पर आ जाने की धमकी के बाद गायिका को डर लगा और वो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची.

धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम राजेश शुक्ला बताया जा रहा है जिसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के मामले दायर किए गए हैं.

राजेश से पूछताछ में पता चला कि उसे ट्रेन में यात्रा के दौरान एक डायरी मिली जिसमें कई सिलेब्रिटीज़ के नंबर थे और इनमें से पलक के नंबर पर वो लगातार फोन कर रहा था. पुलिस इस मामले की जाँच भी कर रही है कि कहीं राजेश ने किसी और सिलेब्रिटी को फोन तो नहीं किया?

  • Related Posts

    होली के बाद उसे वापस ससुराल लौटना था, परिजनों ने कहा& ससुराल में कर रहे थे परेशान, फांसी लगाकर की आत्महत्या

    ग्वालियर मिलिट्री स्कूल की 34 वर्षीय महिला अकाउंटेंट अलका चौरसिया ने अपने मायके में फांसी लगा ली। एक माह पहले ही अलका की शादी भोपाल निवासी धीरज चौरसिया से हुई…

    पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता के आरोप में एफआईआर दर्ज, वकीलों और पुलिस के बीच विवाद

    इंदौर इंदौर में हाई कोर्ट के सामने रास्ता जाम कर रहे वकील पिता-पुत्रों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें वे बुजुर्ग बाइक सवार की पिटाई करते हुए नजर आ…