EPFO देगा बड़ी सौगात, रिटायरमेंट के समय तक ऐसे बढ़ेगा पैसा

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने 5 करोड़ से अधिक अंशधारकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। श्रम मंत्रालय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत अंशधारक शेयर बाजार में निवेश प्रतिशत बढ़ा सकेंगे, जो अभी 15 फीसदी है। इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद अंशधारक का ज्यादा पैसा शेयर बाजार में लगने लगेगा और उन्हें रिटायरमेंट तक काफी अच्छा पैसा मिल सकेगा।

26 जून को है बैठक
आगामी 26 जून को श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की बैठक में कर्मचारी संगठनों, कंपनियों, केंद्र व राज्य सरकारों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। इस बैठक में मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

निवेश में मिलेगी छूट
अंशधारकों को नेशनल पेंशन सिस्टम की तरह अपना पैसा निवेश करने की छूट मिलेगी। अभी एनपीएस में अंशधारक 75 फीसदी रकम को शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। ईपीएफओ में इसी तरह की सुविधा देने से कई लोग अपनी जमा रकम को अच्छे से भविष्य में इस्तेमाल कर सकेंगे।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…