अमेरिका पर भड़का चीन, कहा- विरासत में मिली एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे

बीजिंग । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस से कहा है कि उनका देश विश्व में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं चाहता है, लेकिन साथ ही विरासत में मिली एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेगा। बुधवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ बैठक के दौरान चिनफिंग ने कहा कि चीन विश्व में शांति के प्रति प्रतिबद्ध है।

बीजिंग और वाशिंगटन के बीच कारोबार को लेकर बढ़ते तनाव के बीच मैटिस इस समय चीन की यात्रा पर हैं। वे दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक सैन्य गतिविधियों के मुखर विरोधी रहे हैं। दूसरी तरफ चीन ताइवान के प्रति अमेरिकी नीति की आलोचना करता रहा है। इसे वह अपना ही हिस्सा बताता है, जबकि अमेरिका उसे हथियारों की आपूर्ति करता रहा है।

चिनफिंग ने किसी खास इलाके का जिक्र किए बगैर कहा कि दोनों देशों के साझा हितों से जुड़े मुद्दों का तो समाधान किया जा सकता है, लेकिन भौगोलिक सीमा पर चीन कोई रियायत नहीं देगा। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मैटिस ने कहा कि वे चीन आकर बहुत खुश हैं और दोनों देशों के सैन्य संबंधों को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। इससे पहले चीनी रक्षा मंत्री ने मैटिस से कहा कि आपसी सम्मान और विरोध से बचकर ही दोनों देश अपने संबंध विकसित कर सकते हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…