ये हैं फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट राउंड की 16 टीमें, जानिए कौन किससे कब भिड़ेगा

मॉस्कोः फीफा विश्व कप 2018 में गुरुवार रात खेले गए ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबलों के साथ ही पहला चरण खत्म हो गया। इसके साथ ही नॉकआउट राउंड में जाने वाली 16 टीमें भी तय हो गईं। इसके साथ ही ये भी तय हो चुका है कि किस टीम का मुकाबला नॉकआउट राउंड में किससे होगा। इस रोमांचक राउंड में जो हारा उसे सीधे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। ग्रुप स्टेज की तरह किसी को दूसरा मौका नहीं मिलने वाला।इस विश्व कप में कई बड़े उलटफेर हुए जिसमें विश्व चैंपियन जर्मनी का बुधवार को बाहर हो जाना सबसे बड़ा उलटफेर साबित हुआ। ग्रुप स्टेज में बहुत से मुकाबलों में अंतिम क्षणों में हुए गोलों ने इसको और भी रोमांचक बना दिया। आइए नॉकआउट राउंड के कार्यक्रम को देखने से पहले जानते हैं कि सारे ग्रुप की स्थिति कैसी रही और कौन सी टीम किस नंबर पर रही। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को राउंड ऑफ 16 में जगह मिल गई है।

ये है नॉकआउट राउंड का पूरा कार्यक्रम (भारतीय समय के मुताबिक)फ्रांस बनाम अर्जेंटीना – शनिवार 30 जून – कजान एरीना – रात 7.30 बजेउरुग्वे बनाम पुर्तगाल – शनिवार 30 जून – फिश्ट स्टेडियम – रात 11.30 बजेस्पेन बनाम रूस – रविवार 1 जुलाई – लुजिंकी स्टेडियम – रात 7.30 बजेक्रोएशिया बनाम डेनमार्क – रविवार 1 जुलाई – निजनी नोवगोरोड स्टेडियम – रात 11.30 बजेब्राजील बनाम मेक्सिको – सोमवार 2 जुलाई – समारा एरीना – रात 7.30 बजेबेल्जियम बनाम जापान – सोमवार 2 जुलाई – रोस्तोव एरीना – रात 11.30 बजेस्वीडन बनाम स्विट्जरलैंड – मंगलवार 3 जुलाई – सेंट पीटर्सबर्ग – रात 7.30 बजेकोलंबिया बनाम इंग्लैंड – मंगलवार 3 जुलाई – स्पार्टक स्टेडियम – रात 11.30 बजे

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…