बॉबी देओल को गरीब नहीं समझते थे डायरेक्टर

फिल्म ‘रेस 3’ से बॉबी देओल ने बॉलीवुड में दमदार कमबैक किया है. बॉबी देओल अपने कमबैक एक लिए सलमान खान और अपने करीबियों के शुक्रगुजार हैं. जिन्होंने उन्हें बुरे वक़्त से बाहर निकलने में मदद की. बॉलीवुड देओल ‘रेस 3’ के साथ ही फिर से जवान और हैंडसम दिखने लगे हैं. इस फिल्म से पहले उनकी हालत काफी ख़राब हो गई थी. वो बुजुर्ग लगने लगे थे और कोई भी निर्देशक उन्हें फिल्म देने के लिए तैयार नहीं था.

हाल ही में ‘रेस 3’ सफलता के मौके पर बॉबी देओल ने साक्षात्कार में कहा है कि वो उनकी गरीब शक्ल को लेकर निर्देशक उन्हें फिल्म नहीं देते थे. बॉबी ने बताया कि, उन्होंने ‘पोस्टर बॉयज’ की, जो मेरी इमेज से बहुत अलग था. लोगों को मेरा काम पसंद आया, लेकिन मुझे ग्लैमरस दिखना ही पड़ता है. शुरुआत में बॉबी ग्लैमरस से हटकर किरदार करना चाहते थे तब डायरेक्टर्स उनसे कहते थे कि तू गरीब नहीं लग सकता.

बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘गुप्त’ और ‘सोल्जर्स’ जैसी फिल्मों से की है. जिनमें उनका किरदार काफी ग्लैमरस था. शुरुआत से ही लोग उन्हें ग्लैमरस किरदार में देखना चाहते हैं. बता दें कि बॉबी देओल जल्द ही फिल्म ‘हॉउसफुल 4’ में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगे. इसके अलावा सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से साथ आने वाली है. यानी दोनों एक बार फिर से अपने रोमांस का तड़का लगा सकते हैं. जी हाँ, हाल ही में खबर आई है कि ‘टाइगर ज़िंदा है’ के बाद सलमान और कैटरीना फिर से साथ नज़र आएंगे. तो चलिए आपको बता देते हैं कौनसी फिल्म में इन दोनों को फिर से देखा जायेगा.

निर्माता आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म ‘धूम’ के चौथे सीक्वल को लेकर आ रहे हैं जिस पर ये खबर है कि फिल्म में सलमान खान और रणवीर सिंह हो सकते हैं. आदित्य की बात सलमान से हो चुकी है वहीं रणवीर और सलमान इस फिल्म में साइन करने बाकि हैं. यानि अब तक ये तय नहीं हुआ है कि दोनों इस फिल्म होंगे या नहीं. लेकिन निर्माता की तरफ से यही इशारे आ रहे हैं कि सलमान और रणवीर एक साथ परदे पर होंगे.

इन दोनों के अलावा ‘धूम 4’ के लिए कैटरीना को भी लाया जा सकता है. कैटरीना इसके पहले वाले पार्ट में भी नज़र आ चुकी हैं जिसमें इनके साथ आमिर खान थे. इसके पहले आमिर और ऋतिक इस फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं और अब सलमान और रणवीर की बारी है.

कहा जा रहा है सलमान इस फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं और अब कैटरीना भी इस फिल्म में नज़र आ सकती हैं. सलमान और कैट की जोड़ी को देखने के लिए उनके फैंस हमेशा बेताब रहते हैं और इन दोनों धूम 4 में देखकर और भी खुश होंगे. इसके अलावा सलमान खान ‘भारत’ और ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं जो जल्दी ही आने वाली हैं. वो सलमान खान के साथ भी एक फिल्म करेंगे.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…