भारतीय प्रोफेसर को मिली चीन के शीर्ष बिजनेस इंस्टीट्यूट की कमान

बीजिंग । अमेरिका में जाने-माने भारतीय प्रोफेसर दीपक जैन को चीन के शीर्ष ग्लोबल बिजनेस स्कूल का प्रमुख नियुक्त किया गया है। 61 वर्षीय दीपक का जन्म असम के तेजपुर में हुआ था और उनकी स्कूल की पढ़ाई वहीं हुई थी।

दीपक को शंघाई के चाइना यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (सीईआइबीएस) के यूरोपीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। वह पेड्रो नुएनो की जगह लेंगे, जो पिछले 28 साल से इस पद को संभाल रहे थे। दीपक यह जिम्मेदारी अपने चीनी समकक्ष ली मिंगजुन के साथ संभालेंगे।

जैन दुनिया के दो प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और इनसीड के डीन रह चुके हैं। स्थानीय अखबार चाइना डेली में दीपक के हवाले से कहा गया है, ‘मुझे इस बात का यकीन है कि नई भूमिका मेरे लिए इस देश को जानने का अवसर है। अभी तक मैं इस देश को बाहर से देख रहा था। मैं बिजनेस शिक्षा पर जोर दूंगा।’ दीपक पिछले साल सितंबर से सीईआइबीएस में मार्केटिंग पढ़ा रहे हैं। वह शिकागो में रहते हैं और महीने में 10 से 15 दिन के लिए शंघाई जाते हैं।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…