LG-CM विवाद दिल्ली: SC के फैसले के बाद भी टकराव जारी

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की आज महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल और एलजी के बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा. अब मिल रही खबरों के अनुसार ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दोनों में टकराव अभी भी जारी है.

बता दें, इस बैठक के बाद ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने बैठक की फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है वहीं इसके साथ ही एलजी ने लिखा है कि “आज दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. मैंने उनको यह आश्वासन दिया है कि दिल्ली के विकास और अच्छे के लिए संविधान कि सभी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए मेरा साथ सरकार के साथ हमेशा बना रहेगा.”

बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन दोनों की यह पहली मुलाकात थी. लम्बे समय से एलजी और सीएम के बीच जारी टकराव के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था. जिसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले में अरविन्द केजरीवाल को बड़ी सफलता मिली थी. वहीं मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल को दिल्ली के सभी हक़ दिए जो पहले एलजी ने छीन लिए थे.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…