रितेश ने किया शिवाजी का अपमान!

अभिनेता रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी को लेकर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी को भगवान का दर्जा दिया जाता है, ऐसे में रितेश देशमुख ने एक मराठी होते हुए उनका अपमान कर दिया। जी, हां ये सच है, अभिनेता छत्रपति शिवाजी के अपमान करने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। शिवाजी के समर्थकों ने अभिनेता की निंदा की है। हालांकि रितेश ने माफी मांग ली है, लेकिन विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

जानकारी के अनुसार, रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के साथ सेल्फी ली थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शिवाजी के समर्थकों ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और रितेश के साथ सेल्फी लेने वाले सभी कलाकारों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की। खबर मिली है कि रितेश ने यह सेल्फी रायगढ़ किले में जाकर ​शिवाजी की प्रतिमा के साथ ली और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं। तस्वीरें देखने के बाद शिवाजी के समर्थकों ने कहा कि रितेश ने ऐसा कर उनकी भावनाओं को आहत किया है। जब मामला बढ़ गया, तो रितेश ने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगते हुए लिखा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था और उन्होंने अपनी श्रद्धाभक्ति शिवाजी के प्रति दर्शाने के लिए तस्वीरें ली थीं। वह भी महराज छत्रपति शिवाजी के भक्त हैं। रितेश ने लिखा, अगर ​किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे माफी मांगते हैं। इसके बाद उन्होंने यह तस्वीरें हटा दीं।

बता दें कि रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी पर एक फिल्म बना रहे हैं और इसी के तहत रायगढ़ ​किले में वह गए थे, जहां पर ये तस्वीरें ली गईं। लेकिन समर्थकों का कहना है कि इतनी सुरक्षा को बावजूद रितेश और उनके दोस्त प्रतिमा के पास तक कैसे पहुंचे। गौरतलब है कि यह जगह पुरात्तव विभाग के अधीन है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…