‘रोहित शेट्टी का हीरो’ बनकर यूं इतरा रहे रणवीर सिंह

मुंबई। हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना 33 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। बर्थडे के तीन दिन बाद ही रणवीर की जो लेटेस्ट तस्वीरें आई हैं उनमें उनका एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है। मुंबई एयरपोर्ट से आई इन तस्वीरों में रणवीर अपने कपड़ों पर लिखे स्लोगन की वजह से सुर्ख़ियों में हैं।

दरअसल, रणवीर सिंह जो अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं और अलग-अलग तरह के स्टाइलिश कपड़ों में वो नज़र आते रहते हैं। लेकिन, इस बार वो कुछ अलग ही रंग में नज़र आ रहे हैं। आप देख सकते हैं उनके टी शर्ट पर एक स्लोगन लिखा है- ‘रोहित शेट्टी का हीरो’। गौरतलब है कि रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फ़िल्म ‘सिंबा’ में लीड रोल कर रहे हैं। तो ज़ाहिर है उन्होंने फ़िल्म की पब्लिस्टी के लिए अभी से ही हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। दूसरी बात इस स्लोगन ‘रोहित शेट्टी का हीरो’ से रणवीर सिंह ने यह भी साफ़ कर दिया है कि वो अपने डायरेक्टर को कितनी अहमियत देते हैं। फ़िल्म निर्माण की प्रक्रिया में एक डायरेक्टर की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है। ऐसे में रणवीर ने एक तरह से यह संदेश दिया है कि वो अपने डायरेक्टर के हीरो हैं, उनका अपनी कोई मर्जी नहीं। डायरेक्टर जैसे चाहे उनसे काम करा ले! और शायद यही उनकी कामयाबी का राज़ भी है।

‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान भी होंगी। रणवीर इस फ़िल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं वो आप इन तस्वीरों से भी समझ सकते हैं। रणवीर सिंह हैदराबाद रामोजी राव फ़िल्मसिटी में अपनी फ़िल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग कर मुंबई लौटे हैं। बता दें कि उन्होंने अपने बर्थडे 6 जुलाई के दिन भी वहां फ़िल्म की शूटिंग की है और सेट पर ही केक काटकर अपना बर्थडे भी मनाया। आपको बता दें कि, ‘सिंबा’ के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के साथ अपनी फ़िल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं। उसके अलावा वो 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीत पर बन रही कपिल देव की बायोपिक में भी दिखेंगे। रणवीर सिंह ख़ास तौर पर अपनी एनर्जी के लिए जाने जाते हैं और उनकी वही ऊर्जा आप इन तस्वीरों में भी महसूस कर सकते हैं!

‘सिंबा’ तेलुगु फ़िल्म ‘टेंपर’ की हिंदी रीमेक है और इसमें रणवीर एक पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे। रणवीर ने लगातार यह बात कही है कि उन्हें लगता है कि रोहित शेट्टी कमाल की मास एंटरटेनर फ़िल्में नाते हैं और वह काफी समय से उनके साथ काम करना चाहते थे। ‘सिंबा’ से उन्हें वह मौका मिल गया है। इसलिए भी रणवीर इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं! गोगल्स लगाये अपने टी शर्ट पर लिखा स्लोगन दिखाते रणवीर की ख़ुशी का जैसे कोई ठिकाना नहीं है! एयरपोर्ट पर फैंस ने उन्हें इस अंदाज़ में देखकर घेर लिया और उनकी तस्वीरें भी खींची

करण जौहर की निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘सिंबा’ इसी साल क्रिसमस के आस पास दिसंबर में रिलीज़ होगी। फ़िल्म में आशुतोष राणा और सोनू सूद जैसे कलाकार भी हैं। हाल ही में हैदराबाद में फ़िल्म के एक गाने की शूटिंग भी पूरे ताम-झाम के साथ हुई है। साथ ही बता दें कि साल 1996 में आई फ़िल्म ‘तेरे मेरे सपने’ का हिट गाना ‘आंख मारे लड़का आंख मारे’ भी इस फ़िल्म के लिए रिक्रियेट किया जा रहा है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…