पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़ रहा हूँ – नवाज शरीफ

नवाज शरीफ ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो यह सबकुछ पाकिस्तान की कौम के लिए कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि जेल में डाले जाने या फांसी पर चढ़ाए जाने की परवाह किए बगैर पाकिस्तान लौट रहे हैं. साथ ही वह अपनी बीमार पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़ रहे हैं.

नवाज शरीफ ने कहा है कि वो पाकिस्तान के लिए सबकुछ सहने को तैयार हैं. उन्हें सीधे जेल ले जाया जाएगा. लेकिन पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ी के लिए कुर्बानी जरूरी है. ऐसा मौका फिर नहीं आएगा. नवाज शरीफ ने कहा है कि आइए मिलकर पाकिस्तान का भविष्य तय करें. गौरतलब है कि इन दिनों शरीफ अपनी बीमार पत्नी कुलसुम के पास लंदन में हैं. उनके पाकिस्तान लौटने की उम्मीद है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह अपनी बीमार पत्नी को यहां अल्लाह के भरोसे छोड़ रहे हैं. अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ नवाज़ ने पीएमएल- एन प्रमुख ने कहा था कि वह अपनी पत्नी को फिर से आंखे खोलते देखने की दुआ करते हैं और राष्ट्र से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ करने का अनुरोध भी करते हैं. ज्ञात हो कि नवाज़ को पनामा पेपर मामले में सज़ा सुनाई गई है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…