नेहा धूपिया की इस आदत से नफरत करते हैं उनके पति

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने लांग टर्म ब्यॉयफ्रेंड अंगद बेदी से गुपचुप तरीके से शादी कर सबको चौंका दिया था। उनकी यह सीक्रेट शादी कई दिनों तक चर्चा में रही थी। उस दौरान ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं, इसीलिए उन्होंने जल्दबाजी में शादी की, हालांकि अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने इस तरह की खबरों को कोरी अफवाह बताया था। अब अंगद बेदी ने अपनी पत्नी नेहा धूपिया के बारे में कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि नेहा की कुछ हरकतें उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।

जी, दरअसल, अंगद बेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान नेहा की उन आदतों के बारे में बताया, जिनसे उन्हें सख्त नफरत है। अंगद बेदी ने कहा कि नेहा बहुत ही बेबाक और ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नेहा की यह बेबाकी बिल्कुल भी पसंद नहीं है, बल्कि वह इस आदत से बहुत नफरत करते हैं। हालांकि अंगद ने कहा कि वह नेहा को बदलना नहीं चाहते और वह जैसी हैं, वैसी ही उन्हें पसंद हैं। जल्दबाजी में शादी करने के निर्णय को लेकर अंगद ने कहा कि उन्हेांने अपने पैरेंट्स से जब शादी के लिए बात की, तो उन्होंने कहा कभी भी कर लो। अंगद ने कहा कि हम दोनों के पास इस समय थोड़ा वक्त था, तो हमने सोचा कि अभी शादी कर लेते हैं और बस जीवन भर के लिए एक—दूजे के हो गए।

बता दें कि अंगद बेदी और नेहा धूपिया पिछले 15 सालों से बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोस्ती के बीच ही उनका अफेयर हुआ और फिर उन्होंने शादी की। अंगद फिल्म सूरमा में नजर आ रहे हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…