सैफ की बेटी सारा से मुकाबले पर जाह्नवी ने दिया ऐसा जवाब, आप भी हो जाएंगे इंप्रेस

बॉलिवुड एक ऐसी जगह है जहां, स्टार्स के बीच में मुकाबला और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ काफी आम है। अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ की बेटी सारा अली खान को ही ले लीजिए। दोनों ही जल्द बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन अभी से दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ दिखने लगी है।

इसी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है, वहीं सारा की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ खराब दौर से गुजर रही है। हालांकि सारा ने रणवीर सिंह के ऑपोज़िट अपनी दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ साइन कर ली है, जबकि जाह्नवी के पास सिर्फ ‘धड़क’ ही है।

जाह्नवी से जब पूछा गया कि उनके और सारा के बीच किसी तरह का कोई कॉम्पिटिशन तो नहीं? इस पर जाह्नवी ने कहा कि उनके और सारा के बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है और वह एक दर्शक होने के नाते सारा की सारी फिल्में ज़रूर देखेंगी। इतना ही नहीं, जाह्नवी तो यहां तक कह गईं कि सारा में काफी संभावनाएं हैं और वह आगे तक जाएंगी। जाह्नवी मानती हैं कि महिलाओं को हमेशा एक-दूसरे को सपॉर्ट करना चाहिए।

वाकई जाह्नवी ने यह कहकर दिल जीत लिया है। फिलहाल वह जमकर ‘धड़क’ को प्रमोट करने में लगी हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोज़िट ईशान खट्टर नज़र आएंगे। यह फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है, जिसे करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं, जबकि शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…