अब भवनेश्वर को लेकर हुआ ये विवाद, टीम का सहयोग स्टाफ भी सवालों के घेरे में

नई दिल्ली । इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई क्योंकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। तीसरे वनडे में भुवी खेलने उतरे लेकिन वह अपनी लय में नजर नहीं आए। ऐसे में टीम इंडिया के फिजियो पैटिक फरहर्ट और ट्रेनर शंकर की उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं।

भुवी आइपीएल के बाद से ही पीठ की तकलीफ से परेशान हैं जिसकी वजह से वह अब तक इंग्लैंड दौरे पर भारत की ओर से कुछ मुकाबले ही खेल पाए हैं। बीसीसीआइ ने कहा है कि भुवनेश्वर की फिटनेस का मेडिकल टीम आकलन करेगी और फिर उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

उधर, बीसीसीआइ के एक आला अधिकारी ने भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में खिलाए जाने पर सवाल उठाए हैं। भुवनेश्वर की फिटनेस पर सवाल पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि जाइए और जाकर रवि शास्त्री से यह प्रश्न पूछिए। हम तब से कह रहे हैं कि उसने अपनी चोट को बढ़ा दिया है, हम स्वीकार कर रहे हैं कि वह पूरी तरह से फिट नहीं था। अगर वह टेस्ट सीरीज में हमारी रणनीति का अहम हिस्सा था तब उसे एक वनडे में खिलाने का जोखिम क्यों लिया गया। भुवनेश्वर ने दौरे से पहले यो-यो टेस्ट पास किया था लेकिन सवाल उठता है कि जब वह पूरी तरह फिट नहीं थे तो उन्हें टीम में कैसे शामिल किया गया।

अधिकारी ने कहा कि कुछ सवाल हैं जिनके जवाब टीम प्रबंधन को देने होंगे। अगर उन्हें तीसरे टी-20 और शुरुआती दो वनडे में नहीं खिलाया गया तो फिर उन्हें तीसरे वनडे में खेलने की इजाजत क्यों मिली। क्या फरहर्ट ने तीसरे वनडे से पहले यह जानकारी दी थी कि उन्हें खिलाना जोखिम भरा हो सकता है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…