
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से फैंस काफी उदास है। जिस अंदाज ने टीम इंडिया ने पहला वनडे जीता उससे तो काफी उम्मीद बढ़ गई कि जिस तरह कोहली ब्रिगेड ने टी-20 सीरीज जीती थी, उसी तरह वह वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत ने आखिरी दोनों वनडे गंवाकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से गंवा दी।
अब इस हार के बाद फैंस के साथ क्रिकेटर भी दुखी है। टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी फैंस का सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया खासकर इंग्लैंड में जो फैंस टीम को सपोर्ट कर रहे थे। हम सभी ने अपना बेस्ट दिया लेकिन हारने के बाद ही आप अपनी गलतियों से सीखते हो। आप कुछ हारते हो कुछ जीतते हो लेकिन परिश्रम आप करते रहते हो।
आपको बता दें कि भारत ने तीसरा वनडे 8 विकेट से हारकर मैच के बाद सीरीज भी गंवा दी थी। निर्णायक मुकाबलें में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उन्हें दगा दे गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में केवल 256 रन बनाए। ये लक्ष्य इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के लिए बहुत छोटा साबित हुआ. इंग्लैंड ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसी के साथ इंग्लैंड ने ना केवल मैच जीता बल्कि सीरीज भी अपने नाम की। पहले वनडे में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से आसानी से मात दे थी। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 86 रन से हराकर सीरीज में वापसी कर ली। इसके बाद तीसरा वनडे भी जीतकर टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया।