इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन टेस्ट से होगी एशेज की शुरुआत

लंदन । इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट एक से पांच अगस्त के दौरान एजबेस्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। एजबेस्टन में इंग्लैंड 2009 से अजेय है। इसके बाद लॉ‌र्ड्स (14-18 अगस्त), हेडिंग्ले (22-26 अगस्त), ओल्ड ट्रैफर्ड (चार से आठ सितंबर) और ओवल (12 से 16 सितंबर) में सीरीज के बाकी टेस्ट खेले जाएंगे।

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर 4-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की थी, लेकिन कंगारू टीम 2001 के बाद से इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीत सकी है। 2001 में स्टीव वॉ की अगुआई वाली टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में 4-1 से हराकर एशेज सीरीज जीती थी। एशेज सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें रैंकिंग की शीर्ष नौ टीमें दो साल के दौरान एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इंग्लैंड को 24 से 27 जुलाई के दौरान लॉ‌र्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच भी खेलना है, जो 1971 में न्यूजीलैंड दौरे के बाद से उसका पांच दिन से कम का पहला टेस्ट मैच होगा। अगले साल घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र में इंग्लैंड का पहला प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान होगा, जो वहां एक टी-20 (पांच मई) और आठ से 19 मई के दौरान पांच वनडे मैच खेलेगा। इससे इन दोनों देशों को अगले साल 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों का मौका मिलेगा।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…