HDFC लाइफ का पहली तिमाही शुद्ध लाभ 20% बढ़कर 380 करोड़ रुपए

नई दिल्लीः एचडीएफसी लाइफ का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 20.2 प्रतिशत बढ़कर 380.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 316.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। एचडीएफसी लाइफ ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के शुद्ध लाभ में बीमा मुनाफा (पालिसीधारक अधिशेष) 81 प्रतिशत रहा।

तिमाही के दौरान एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम 37 प्रतिशत बढ़कर 5,060 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,700 करोड़ रुपए था। एचडीएफसी लाइफ ने बयान में कहा कि कुल प्रीमियम वृद्धि में नए कारोबार की 62 प्रतिशत वृद्धि तथा तथा पहले से चल रही पालिसियों की 16 प्रतिशत वृद्धि का प्रमुख योगदान रहा।

तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध आय बढ़कर 6,930 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,570 करोड़ रुपए थी। इस दौरान नए व्यावसाय का मूल्य 43 प्रतिशत बढ़कर 250 करोड़ रुपए रहा जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 170 करोड़ रुपए था।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…